मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले में थाना कैलिया में तैनात एक हेड कांस्टेबल का खून से लथपथ शव सरकारी आवास में मिलने से सनसनी फैल गई। उसने चाकू से अपनी गर्दन रेत कर आत्महत्या कर ली। सुबह घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी और सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर एसपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से जनपद कन्नौज निवासी 48 वर्षीय हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह का परिवार फिलहाल कानपुर में रहता है। वीरेंद्र सिंह की थाना कैलिया में अप्रैल 2023 में तैनाती हुई थी। बताया गया है कि शनिवार को दिन में थाने में ड्यूटी करने के बाद वीरेंद्र सिंह ने देर शाम कस्बे में निकाले गए फुट मार्च में हिस्सा लिया और वापस लौटने के बाद वह थाना परिसर में बने सरकारी आवास में चले गए। रविवार की सुबह आवास के किनारे ही निर्माणाधीन एक मकान पर काम करने पहुंचे मजदूर ने सरकारी आवास में जमीन पर खून पड़ा देखा तो वह घबरा गया और इसकी सूचना उसने थाने में दी। थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैश मौके पर पहुंचे तो आवास के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। थानाध्यक्ष ने चौकीदार की मदद से दरवाजा खुलवाया तो देखा वीरेंद्र सिंह खून से लथपथ पड़े थे और गर्दन पर गहरा जख्म था। मामले की सूचना थानाध्यक्ष ने आला अधिकारियों को दी। एसपी डॉ. ईराज राजा, एएसपी असीम चौधरी और सीओ उमेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के बाबत जानकारी ली। मौके पर देखा गया कि कमरे में ऊपर लगे पंखे के सहारे रस्सी लटक रही थी और उस रस्सी का एक हिस्सा वीरेंद्र सिंह की गर्दन में फंदे के रूप में लटक रहा था लेकिन रस्सी टूटी हुई थी। एसपी के मुताबिक इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीरेंद्र सिंह ने पहले फांसी लगाने की कोशिश की लेकिन रस्सी बीच से टूट गई तो उसने घरेलू चाकू से गर्दन काट ली। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर तमाम साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलने पर मृतक हेड कांस्टेबल के परिजन भी मौके पर आ गए थे। वह 1995 बैच का सिपाही था। मृतक हेड कांस्टेबल के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। फिलहाल यह जानकारी नहीं हो सकी है कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। इस पूरी घटना को लेकर एसपी डॉ. ईराज राजा का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है, फिर भी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।