आइसक्रीम में निकली उंगली
– फोटो : Social Media
विस्तार
आइसक्रीम में उंगली मिलने के बाद एफएसएसएआई पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय ने पुणे में एक आइसक्रीम कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। मलाड पश्चिम में एक 26 वर्षीय डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि उसे बुधवार को एक आइसक्रीम कोन में एक इंसान की उंगली मिली थी।
एफएसएसएआई ने एएनआई को जानकारी देते हुए बताया, “एफएसएसएआई के पश्चिमी क्षेत्र कार्यालय की एक टीम ने आइसक्रीम निर्माता के परिसर का निरीक्षण किया है और उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया है।” हालांकि मामले में फॉरेंसिंक लैब की रिपोर्ट का अभी आना बाकी है। एफएसएसएआई ने आगे कहा कि आइसक्रीम की डिलीवरी करने वाली आइसक्रीम निर्माता इंदापुर, पुणे में स्थित है और उसके पास सेंट्रल लाइसेंस भी है। आगे की जांच के लिए एफएसएसएआई की टीम ने फैक्ट्री के परिसर से नमूने एकत्र किए हैं।
यह है पूरा मामला
मुंबई के मलाड इलाके में एक डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम के अंदर इंसानी उंगली का टुकड़ा निकला। इसे देखकर डॉक्टर घबरा गया और मलाड पुलिस स्टेशन पहुंचा। जहां उसने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आइसक्रीम ब्रांड युम्मो के खिलाफ शिकायत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।