नई दिल्ली. अन्नू कपूर की विवादों में घिरी फिल्म ‘हमारे बारह’ के कलाकारों और क्रू को सोशल मीडिया पर बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही थी. फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगाई गई थी. लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद मेकर्स को बड़ी राहत मिली है.
अन्नू कपूर और उनकी पूरी टीम ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. इतना ही नहीं राष्ट्रीय नेशनल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने भी फिल्म से मुस्लिम समुदाय के भावना आहत होने की बात कही है. फिल्म की रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में उलझ गई थी. लग तो रहा था कि फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाएगी. लेकिन अब बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद इस फिल्म को रिलीज करने की मंजूरी मिल गई है.
फिल्म को मिली रिलीज की मंजूरी
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अन्नू कपूर की फिल्म ‘हमारे बारह’ को रिलीज करने के लिए मंजूरी दे दी है. निर्माताओं ने फिल्म में कुछ बदलावों पर सहमति जताई है. याचिकाकर्ताओं ने भी बदलाव किए जाने के बाद रिलीज पर आपत्ति न करने पर सहमति जताई है. इस अनुमति के बाद अब फाइनली फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली है. ये ना सिर्फ मेकर्स ही नहीं टीम के लिए भी बड़ी राहत है.
फिल्म की रिलीज पर लगाई गई थी रोक
अन्नू कपूर की इस फिल्म पर याचिकाओं में प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी, ये भी दावा किया गया था कि ये फिल्म मुस्लिम समुदाय के प्रति अपमानजनक है और कुरान में कही गई बातों को तोड़-मरोड़ कर दर्शाती है. इन सभी मांगों के बाद उच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज को रोक लगा दी थी. लेकिन बाद में निर्माताओं ने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के निर्देशानुसार आपत्तिजनक हिस्से में बदलाव किया गया है. इसके बाद ही अब फिल्म को रिलीज की अनुमति मिली है.
बता दें कि अन्नू कपूर की ये फिल्म पहले 7 जून और फिर विवादों के बाद 14 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म के बढ़ते विवाद की वजह से ये फिल्म अब फाइनली 21 जून को रिलीज होने जा रही है.
Tags: Bollywood actors, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 14:48 IST