Sawan 2024 Kab se Shuru: देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन (Shravan) हिंदू पंचांग का 5वां माह है. इस पूरे महीने में भोलेनाथ (Shiv ji) का अभिषेक, पूजा, मंत्र जाप आदि करने वालों को जीवन में कभी कष्टों का सामना नहीं करना पड़ता. सावन में सावन सोमवार व्रत (Sawan somwar vrat) का खास महत्व है.
भोलेनाथ के भक्तों को सावन के महीने का बेसब्री से इंतजार होता है. इस साल सावन 2024 में कब है, आइए जानें इस बार कितने सावन सोमवार पड़ेंगे, श्रावण कब शुरू होगा, क्या है इसका महत्व.
सावन 2024 तारीख (Sawan 2024 Date)
- सावन कब शुरू होगा – 22 जुलाई 2024
- सावन कब खत्म होगा – 19 अगस्त 2024
कितने सावन सोमवार 2024 ? (Sawan Somwar 2024 Calendar)
- 22 जुलाई 2024 – पहला सावन सोमवार
- 29 जुलाई 2024 – दूसरा सावन सोमवार
- 5 अगस्त 2024 – तीसरा सावन सोमवार
- 12 अगस्त 2024 – चौथा सावन सोमवार
- 19 अगस्त 2024 – पांचवां सावन सोमवार
इस महीने में श्रवण नक्षत्र वाली पूर्णिमा रहती है. इस वजह से भी माह को श्रावण कहते हैं. सावन की शुरुआत के साथ ही सभी शिवालयों पर भगवान शिव के जयकारे गूंजने लगते हैं.
शिव जी को सावन क्यों प्रिय है ? (Why shiv ji likes sawan)
शिवपुराण कहता है कि ये महीना श्रवण करने यानी सुनने का है, इसलिए इसका नाम श्रावण है. इस महीने में धार्मिक कथाएं और प्रवचन सुनने की परंपरा है. सावन महीना शिव जी को प्रिय होने की दो खास वजहें हैं. पहली, इसी महीने से देवी पार्वती ने शिव जी को पति रूप में पाने के लिए तप शुरू किया था. दूसरी, देवी सती के जाने के बाद शिव जी को फिर से अपनी शक्ति यानी देवी पार्वती पत्नी के रूप में वापस मिली थीं.
सावन में कांवड़ यात्रा (Sawan Kanwar yatra)
सावन महीने में कांवड़ यात्रा निकालने की परंपरा रही है. इस दौरान तीर्थस्थालों से कांवड़िये गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हैं और सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करने के बाद शिव मंदिरों में उस गंगाजल से जलाभिषेक करते हैं. मान्यता है कांवड़ यात्रा करने वालों पर शिव जी विशेष कृपा बरसती है.
Pradosh Vrat 2024: प्रदोष व्रत में प्रदोष काल का क्या महत्व है, पंचांग अनुसार आज ये कब से बन रहा है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.