फिरोजाबाद बवाल: पीड़ित परिवार से मिले सपा महासचिव, अमिताभ ठाकुर ने केस दर्ज करने की मांग की।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शुक्रवार के जेल में युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजन न ग्रामीणों में आक्रोश है। शनिवार को सपा से राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजन को ढांढस बंधाया।
परिवार के लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली। कहा कि आकाश के शरीर पर चोटों के निशान थे। इसका मतलब यह है कि कहीं न कहीं उसकी पिटाई हुई है। यह जांच का विषय है कि पिटाई जेल में हुई या थाने में हुई है। यह बहुत गंभीर मामला है। इसमें पूरी जांच होनी चाहिए। आकाश का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आकाश की मौत पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि लखनऊ जेल में सात माह के प्रवास के दौरान अपनी आंखों से तमाम कैदियों की निर्मम पिटाई को देखा है।
कहा कि जेल कर्मियों के अन्य तमाम अत्याचारों का चश्मदीद गवाह होने के नाते भी कह सकते हैं कि आकाश की मृत्यु प्रथम दृष्टया स्वाभाविक नहीं दिखती है। यह जेलकर्मियों की पिटाई जान पड़ती है। उन्होंने मामले में जेल अधीक्षक को निलंबित करने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की।