agra police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एत्माउद्दौला क्षेत्र में 12 साल के बच्चे से दो दबंगों ने बर्बरता की। उसके मुंह में कपड़ा ठूसकर दुर्व्यवहार किया। विरोध करने पर उसके पैरों के तलवे जला दिए। पीटा और गला दबाया। बेहोश होने पर मरा समझकर जवाहर पुल के नीचे छोड़ दिए। रात में वह घर पहुंचा और परिजन को आपबीती सुनाई। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
नगला जमुनी, नरायच में फल विक्रेता का परिवार रहता है। रामबाग पर फल विक्रेता ठेल लगाता है। 19 जून की दोपहर फल विक्रेता का 12 साल का बेटा खाना देने के लिए नरायच से रामबाग आ रहा था। रास्ते में उसे शौच लगी। वह शौच के लिए गया तो वहां दो दबंगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उसके मुंह में कपड़ा ठूस कर पिटाई की। विरोध करने पर उसके पैरों के तलवे केमिकल से जला दिए। बेहोशी की हालत में दबंग मरा समझकर भाग गए। होश आने पर रात को घायल हालत में मासूम घर पहुंचा। मां को वारदात के बारे में बताया।
मां ने 20 जून को एत्माउद्दौला में तहरीर दी। लेकिन, दो दिन तक पुलिस जांच के नाम पर टरकाती रही। मामला जब उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया। तब शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।