रोते – बिलखते परिजन व मृतक की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंदौली जिले के कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के धर्मकाटा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मुगलसराय के मटकुट्टा सहरोई पर तैनात रेलवे स्टेशन मास्टर शारदा रंजन (51) की शनिवार की देर रात मौत हो गयी। ग्रामीणों की मदद से कोतवाली पुलिस ने शव को लेकर सकलडीहा सीएचसी पहुंची। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
यह है मामला
बिहार के नालंदा शहर के मंडाक्ष गांव के शिव प्रसाद के दो पुत्र शारदा रंजन और राकेश रंजन हैं। शारदा रंजन मुगलसराय के मटकुट्टा सहरोई में रेलवे स्टेशन मास्टर थे। उनकी पत्नी नूतन पटेल सकलडीहा बाल विकास परियोजना कार्यालय में वरिष्ठ पटल सहायक हैं।
शारदा रंजन सकलडीहा कस्बा के अलीनगर तिराहे पर एक किराये के मकान में पत्नी व एक पुत्री स्मृति रंजन और एक पुत्र श्रेयश रंजन के साथ रहते थे। शनिवार को रात में बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। ताजपुर के आगे बथावर गांव के पास एक धर्मकाटा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।