06:01 PM, 03-Jul-2024
कैसे हो गए इतने पॉपुलर और किस वजह से हुआ ये हादसा
05:46 PM, 03-Jul-2024
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने हाथरस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। बीते दिन हाथरस में आयोजित सत्संग में 121 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 28 लोग घायल हो गए थे।
#WATCH Hathras, UP: Congress state president Ajay Rai met the victims of the Hathras stampede incident.
Yesterday, 121 people died and 28 people were injured in a stampede during a Satsang organised in Hathras. pic.twitter.com/ye8OuiBGl2
— ANI (@ANI) July 3, 2024
05:42 PM, 03-Jul-2024
NCW प्रमुख बोलीं- तत्काल गिरफ्तार हो नारायण हरि सरकार
हाथरस हादसे पर राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि नारायण हरि साकार जो भी हो। उसने एक गैरकानूनी गतिविधि की है। मुझे लगता है कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। तत्काल ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए। साथ ही पता लगाया जाए कि आखिर ये सब किसके कहने पर हो रहा था। इसके पीछे की क्या योजना थी।
#WATCH | Uttar Pradesh: On the Hathras stampede incident, NCW chairperson Rekha Sharma says, “Whoever this Baba (Narayan Hari Sarkar) was, he did an illegal activity, he had asked for permission for 80 thousand people and gathered a crowd of more than 2 lakh. When all this… pic.twitter.com/FZwF3jCEm6
— ANI (@ANI) July 3, 2024
04:36 PM, 03-Jul-2024
हाथरस हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी हुए आहत
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुर्घटना पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है। शोक संदेश में पुतिन ने लिखा है कि हाथरस में हुई दुर्घटना में घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाए। इस दुखद दुर्घटना पर हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।
✉️ President of #Russia Vladimir Putin sent a condolence message to President of #India Droupadi Murmu & Prime Minister of India Narendra Modi over the tragic stampede in #UttarPradesh:
Kindly accept the most sincere condolences over the tragic accident in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/pWBrYnoMWO
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) July 3, 2024
03:24 PM, 03-Jul-2024
प्रियंका गांधी ने जताया दुख
हाथरस, उत्तर प्रदेश में सत्संग के दौरान भगदड़ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 2, 2024
02:46 PM, 03-Jul-2024
कई पहलू हैं जिनपर जांच होना आवश्यक: सीएम योगी
सीएम ने कहा, ‘इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे उनकी कथा संपन्न होने के बाद, उनके मंच से उतरने के पर, उन्हें छूने के लिए महिलाओं का एक दल आगे बढ़ा तभी उनके पीछे एक भीड़ गई। इसी दौरान वे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ते गए। सेवादार भी लोगों को धक्का देते रहे जिसके कारण यह हादसा हुआ। इस पूरी घटनाक्रम के लिए ADG आगरा की अध्यक्षता में एक SIT गठित की गई है जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है। कई पहलू हैं जिनपर जांच होना आवश्यक है।’
02:35 PM, 03-Jul-2024
सीएम योगी बोले- दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस पूरे हादसे में 121 भक्तों की मौत हुई है। जो उत्तर प्रदेश के साथ साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश से भी जुड़े हुए थे। वहीं प्रदेश में हाथरस, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, एटा, ललितपुर, फैजाबाद, आगरा जनपद के लोग शामिल हैं। हाथरस के जिला अस्पताल में कई लोगों का इलाज चल रहा है। इस घटना के चश्मदीद से बात की उन्होंने बताया कि हादसा कार्यक्रम के दौरान ही हुआ। इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे और मंच से उतरने के बाद जीटी रोड के पास उनका काफिला आया तो उसे छूने की कोशिश में महिलाओं का एक काफिला आगे बढ़ा और लोग इस हादसे का शिकार हो गए। इसका सबसे दुखद पहलू यह था कि जो सेवादार प्रशासन को भी अंदर नहीं जाने देते। ऐसे लोगों ने इस घटना को दबाने का प्रयास किया। इसकी जांच के लिए एडीजी आगरा की अगुवाई में एक कमेटी गठित की गई है। इस घटना की तह तक जाने के लिए उनसे कहा गया है। इस घटना में आयोजकों को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया जाएगा। इस घटना की न्यायिक जांच होगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि क्या यह हादसा या साजिश? अगर साजिश है तो उसकी भी जांच की जाएंगी> इस तरह का हादसा दोबारा न हो इसके लिए एक एसओपी बनाई जाएंगी ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
02:33 PM, 03-Jul-2024
हादसे के बाद सेवादार मौके से फरार- सीएम
सीएम योगी ने कहा कि सेवादार प्रशासन को अंदर नहीं जाने देते हैं और हादसे के बाद सेवादार मौके फरार हो गए हैं।
02:31 PM, 03-Jul-2024
16 जिलों के लोग हादसे का शिकार- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि हादसे में सबसे पहले राहत बचाव कार्य शुरु किया गया। 16 जिलों के लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं ।
02:27 PM, 03-Jul-2024
सीएम योगी कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
हाथरस में हुए हादसे को लेकर सीएम योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। घटना पर दुख जताते हुए सीएम योगी ने कहा कि हाथरस में दुखद और दर्दनाक घटना हुई। सीएम योगी ने कहा कि हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हुई। सीएम योगी ने कहा कि मरने वालों में छह दूसरे राज्यों के निवाली हैं।