ट्रेन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
यूपी के हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को हुए हादसे के बाद रेलवे ने रात में ही विशेष ट्रेनों से श्रद्धालुओं को गंतव्य तक रवाना किया। मथुरा, बरेली एंव कानपुर की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का ठहराव किया। इसके साथ ही रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया।
सिकंदरा राऊ के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में नारायण साकार हरि भोले बाबा का सत्संग का आयोजन हुआ था। सत्संग के बाद भगदड़ में 124 लोगों की जान गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । इस सत्संग में कासगंज जनपद के अलावा बरेली, मथुरा, कानपुर सहित अन्य जनपदों के श्रद्धालु हिस्सा लेने पहुंचे थे।