लेबर पार्टी के नेता कीर स्टर्मर
– फोटो : एक्स/@keir starmer
विस्तार
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मई में अचानक चुनाव की घोषणा करने के बाद आज ब्रिटेन में चुनाव होगा। लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी का ध्यान प्रधानमंत्री की कंजर्वेटिव पार्टी के अलावा लेबर पार्टी के उम्मीदवार और विपक्ष के नेता कीर स्टार्मर पर रहा है। स्टार्मर एक तेजतर्रार राजनेता नहीं हैं, लेकिन लेबर पार्टी का मानना है कि उनका स्थिर और भरोसेमंद नेतृत्व वही है जिसकी ब्रिटेन को 14 साल के कंजर्वेटिव शासन के बाद जरूरत है। 61 साल के स्टार्मर आगामी चुनाव जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
कौन हैं प्रधानमंत्री पद के दावेदार कीर स्टार्मर
कीर स्टार्मर का जन्म 2 सितंबर, 1962 को ऑक्सटेड, सरे में एक श्रमिक परिवार में हुआ था। उनकी मां एक नर्स थीं, जो रुमेटीइड गठिया की एक दुर्लभ और गंभीर मामले से जूझ रही थीं। जबकि उनके पिता एक उपकरण निर्माता के रूप में काम करते थे। स्टार्मर ने रीगेट ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की और अपने परिवार में विश्वविद्यालय जाने वाले पहले व्यक्ति थे। उन्होंने लीड्स यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है।
राजनीति में आने से पहले स्टार्मर एक प्रतिष्ठित मानवाधिकार वकील थे। सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें वामपंथी वकील भी कहा जाता है, उन्होंने 1987 में एक बैरिस्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया और 1990 में डौटी स्ट्रीट चैंबर्स की सह-स्थापना की। उन्होंने मानवाधिकार मामलों में विशेषज्ञता हासिल की है साथ ही कानूनी सहायता और निशुल्क कार्य के माध्यम से ग्राहकों का प्रतिनिधित्व किया। स्टार्मर को 2002 में क्वींस काउंसिल (क्यूसी) नियुक्ति और वर्ष के क्यूसी के रूप में मान्यता मिली थी।
स्टार्मर ने मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ उनके ऐतिहासिक मानहानि मुकदमे में “मैकलिबेल टू” का प्रतिनिधित्व किया। मृत्युदंड का सामना कर रहे प्रतिवादियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्होंने कैरेबियन और अफ्रीका की यात्रा भी की। उन्होंने युद्ध के खिलाफ कानूनी तर्क तैयार करते हुए टोनी ब्लेयर सरकार के इराक पर आक्रमण को भी चुनौती दी थी।
‘सुनक अपने प्रदर्शन के कारण नहीं, पुराने कंजर्वेटिव नेताओं के काम का खामियाजा भुगतेंगे’
सरकार के अलग-अलग पहलुओं पर बात करते हुए मतदाता ने कहा, कंजर्वेटिव खेमा हारने वाला है। इसके कुछ प्रमुख कारणों में काफी कम समय में प्रधानमंत्रियों को बदला जाना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) की गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि लेबर पार्टी की संभावित जीत उनकी व्यक्तिगत राय है। मौजूदा प्रधानमंत्री और भारतवंशी ऋषि सुनक के प्रति समर्थन जताते हुए ब्रिटेन के एक अन्य निवासी ने कहा, वे एक अच्छे प्रधानमंत्री हैं, लेकिन कंजर्वेटिव पार्टी के पिछले नेताओं ने समस्याएं पैदा की हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री सुनक अपने प्रदर्शन के कारण नहीं, पूर्ववर्ती नेताओं के कारण हार सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे प्रधानमंत्री होने के बावजूद सुनक के पास पर्याप्त समय नहीं था। इनके अलावा एक भारतवंशी महिला ने भरोसा जताया कि लेबर पार्टी ही चुनाव जीतेगी। हालांकि, निजी रूप से उन्हें ऋषि सुनक ही पसंद हैं।