अलीगढ़ के चंदनियां की तारावती की हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग में भगदड़ में हुई मौत के बाद बेटे रवि ने घर में रखी साकार विश्व हरि बाबा की तस्वीर को कूड़े में फेंक दिया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विष्णु और कृष्ण का स्वरूप, चमत्कारी और सिद्ध समझकर पूजा जाने वाले भोले बाबा…और उनके रसूख को अब ग्रामीण से लेकर भक्त तक आंख दिखाने लगे हैं…कासगंज से लेकर हाथरस और अलीगढ़ तक लोगों के गुस्से की कुछ ऐसी ही खबरें बृहस्पतिवार को सामने आईं…
लोगों ने अमृत जैसा पानी उगलने वाले आठ में से 2 नल उखाड़े
कासगंज में भोलेबाबा के बहादुर नगर पटियाली के आश्रम में उस समय माहौल तल्ख हो गया जब बहादुरनगर के पड़ोसी गांव के लोगों ने भोले बाबा के रसूख को चुनौती देते हुए आश्रम में लगे अमृत जैसा पानी उगलने के दावे वाले 8 में से 2 नल उखाड़ दिए। बाबा के सेवादारों ने नल उखाड़ने पर आपत्ति की और फिर गांव के लोगों के साथ नल उखाड़ने वाले लोगों की मान मनौव्वल भी की। उसके बाद उखाड़े गए दोनों नल शाम के समय फिर से स्थापित किए गए। ग्रामीणों का कहना था कि नल लगे होने के कारण खेत में ट्रैक्टर नहीं जा पाता।
सत्संग में गई मां जिंदा न लौटी..बेटे ने घर में टंगी बाबा की तस्वीर फेंक दी
अलीगढ़ के नगला तिकौना गांव से सत्संग में गई मां तारा देवी का शव लौटने के बाद इकलौते बेटे रवि सैनी ने घर से बाबा की तस्वीर निकालकर फेंक दी। यहां तक कह दिया कि जो बाबा उसकी मां को सकुशल घर वापस न लौटा सका ऐसे बाबा के प्रति कैसी आस्था?
एक महिला पीली साड़ी पहनकर और गले में रुद्राक्ष की माला डालकर आई और उसने चप्पल उतारकर सभा स्थल के गेट पर लगे होर्डिंग पर लगे बाबा के चित्र पर फेंक दी।