बरेली में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में बारिश का क्रम जारी है। शुक्रवार को सुबह पांच बजे से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई। गरज-चमक के साथ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई। घने बादल छाए हुए हैं। बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे लोगों को परेशानी हुई। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी मुश्किल हुई। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक रुहेलखंड में येलो अलर्ट जारी किया है। बरेली समेत पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में भी बारिश के आसार हैं।
जिले में बीते नौ दिनों से मानसून मेहरबान है। बृहस्पतिवार को भी दिनभर बादल मंडराते रहे। सुबह-शाम रिमझिम फुहारों से लोग तरबतर होते रहे। बीते 24 घंटे में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। दोपहर में धूप निकली तो दिन का पारा चार डिग्री बढ़ा। रात में फिर बारिश जारी रही। बुधवार देर रात हल्की व तेज बारिश होती रही। बृहस्पतिवार सुबह भी कुछ देर तक हल्की बारिश हुई। दोपहर में आसमान साफ होने से धूप निकली। अधिकतम पारा चार डिग्री बढ़त के साथ 30 डिग्री के पार जा पहुंचा।