सोनभद्र। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० द्वारा दिव्यांगजन के लिए राज्य निधि से धनराशि व्यय किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है।निर्गत दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त औपचारिक्ताओं को पूर्ण कराते हुए दिव्यांगजन के हितार्थ वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का प्राविधान किया गया है। उन्होंने बतया कि दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिये प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु धनराशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराना। दिव्यांगजन जिनका खेल/ललित कला/संगीत/मृत्य/ फिल्म / थियेटर/साहित्य जैसे क्षेत्रो मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभा किए जाने एवं खेल आयोजन हेतु सहायता उपलब्ध कराना। दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिये बैंच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण (High Support Need Instruments) क्रय हेतु वित्तीय सहायता। दिव्यांगजन जो गम्भीर बीमारियों यथा-कैंसर थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, बहुरकैलोरोसिस से ग्रसित हो अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हो, को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता। दिव्यांगजनों की शिक्षा एवं पुनर्वास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सम्बद्ध हितधारकों का उन्मुखीकरण / प्रशिक्षण कार्यक्रम (इन सर्विस प्रोग्राम) हेतु वित्तीय सहायता। दिव्यांगजन हेतु संचालित विशेष विद्यालयों में गणित अथवा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अथवा मनोवैज्ञानिक आदि प्रयोगशालाओं की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता। दिव्यांगजन हेतु संचालित विशेष विद्यालयों में खेल सुविधाओं का विकास, खेल उपकरण क्रय हेतु वित्तीय सहायता। दिव्यांगजनों के पुनर्वासन से सम्बन्धित सामाजिक, चिकित्सीय शैक्षिक एवं विधिक आदि विषयों पर राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन हेतु वित्तीय सहायता। उन्होंने बताया की ऐसे दिव्यांगजन जो उपरोक्त श्रेणियों से सम्बन्धित पात्रता रखते हो तथा वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु इच्छुक हो अपना उक्त कार्य/इलाज का स्टीमेट सम्बन्धित औपचारिकताएँ पूर्ण कराते हुये जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में अपना आवेदन दिनांक 31 जुलाई 2024 तक जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।