नई दिल्ली. मशहूर बॉलीवुड फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह (Vipul Amrutlal Shah) ‘द केरला स्टोरी’, ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ और ‘कमांडो’ जैसी सफल फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों में सीमाओं को लांघकर और नियमों को चुनौती देकर दर्शकों के बीच एक अलग छवि बनाई है.
उन्होंने हमेशा ऐसी फिल्में बनाई हैं जो न केवल एंटरटेन करती हैं बल्कि कड़वी सच्चाई पर भी प्रकाश डालती हैं. विपुल अमृतसर दर्शकों के सामने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाने में विश्वास रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस व्यक्ति ने विपुल शाह के साथ सबसे अधिक काम किया है, वह ‘कल्कि 2898 एडी‘ के एक्लेम्ड एक्शन निर्देशक एंडी लॉन्ग हैं?
कौन हैं एंडी लॉन्ग?
बता दें, एंडी लॉन्ग ने विपुल के साथ भारत में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जिसमें कमांडो फ्रैंचाइजी और सनक जैसी फिल्में शामिल हैं. उनके लेटेस्ट कोलैबोरेशन की बात करें तो कमांडो ने अपनी हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस से लोगों का दिल जीता है. बता दें, एंडी लॉन्ग अंतरराष्ट्रीय स्टंट कोरियोग्राफर हैं, जिनका जन्म जर्मनी में हुआ था. वह काफी कम उम्र से एंडी मार्शल आर्ट्स कर रहे हैं और जैकी जैन को अपना आदर्श मानते हैं.
विपुल ने मुश्किल विषयों को निडरता से संभाला है, जो उन्हें बोल्ड और इनोवेटिव फिल्ममेकर के रूप में दर्शकों के बीच एक मजबूत पहचान मिली है. मनोरंजन और सोशल कन्वर्सेशन के बीच संतुलन बनाने की उनकी क्षमता ने दर्शकों और आलोचकों पर गहरा प्रभाव भी डाला है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विपुल शाह इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हिसाब’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं.
Tags: Actor Prabhas, Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 18:22 IST