Kanwar yatra 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
21 जुलाई से शुरू हो रहे सावन के मद्देनजर प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे की बाईं लेन (प्रयागराज से वाराणसी की तरफ) 31 दिन तक कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। यह व्यवस्था 20 जुलाई की रात से 19 अगस्त तक प्रभावी रहेगी। इस व्यवस्था के तहत सावन के प्रत्येक शनिवार की रात आठ बजे से मंगलवार की सुबह सात बजे तक वाराणसी जनपद की सीमा के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सावन के मद्देनजर प्रदेश और जनपद स्तरीय पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की उच्च स्तरीय बैठक अगले सप्ताह होनी है। इसमें कांवड़ियों के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के साथ ही उनकी सुविधाओं का खाका खींचा जाएगा। पहले की परंपरा के अनुसार गोदौलिया से मैदागिन तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।
सावन के महीने में प्रत्येक रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा तक आमजन सिर्फ पैदल ही आ-जा सकेंगे। साथ ही, प्रत्येक रविवार की शाम पांच बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक शहर क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।