दुनिया की बड़ी खबरें
– फोटो : amar ujala graphics
दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे के एक नर्सिंग होम में रविवार सुबह आग लग गई। धुएं में दम घुटने से सात बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद एकमात्र देखभाल करता बच गया।
एक अधिकारी के अनुसार, ट्रेइन्टा वाई ट्रेस शहर में छह कमरों की सुविधा वाले नर्सिंग होम में आग लगी, जिसमें 10 बुजुर्ग (आठ महिलाएं और दो पुरुष) भर्ती थे। सूचना के बाद जब अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे तो मुख्य प्रवेश द्वार बंद मिला। जब वह अंदर पहुंचे तो देखा कि लिविंग रूम में आग लगी थी और पूरे कमरे में धुआं फैला था। धुएं से दम घुटने से मौके पर ही सात लोगों की मौत हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने 20 वर्षीय केयरटेकर को गैरेज से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।