स्टेडियम की टूटी दीवार
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ के महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम की दीवारों का कायाकल्प 64 लाख रुपये से होगा। सुरक्षा के लिहाज से दीवार के ऊपर कांटेदार तार भी लगेंगे।
पिछली बार बारिश से रामबाग कॉलोनी की गली के बराबर स्टेडियम की 20 मीटर लंबी दीवार गिर गई थी। इसी टूटी दीवार से गोवंश और कुत्ते स्टेडियम में आने लगे, जिनके पंजों से गीले मैदान में गड्ढे हो गए। इससे खिलाड़ियों को दौड़ने में दिक्कतें हो रही थीं। क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय ने प्रशासन से मदद लेकर दीवार बना ली, लेकिन दीवार बीच-बीच से गिर गई। गोवंश के साथ लोगों ने भी टूटी दीवार को रास्ता बना लिया और स्टेडियम में आने लगे।
इसके बाद दीवार की मरम्मत के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खेल निदेशालय को प्रस्ताव भेजा। निदेशालय ने नई दीवार के लिए 64 लाख रुपये की मंजूरी दे दी। दीवार बनाने की जिम्मेदारी निदेशालय ने यूपीसीडा को सौंपी है। जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने बताया कि स्टेडियम की चहारदीवारी बीच से टूटी है। कार्यदायी संस्था यूपीसीडा अगले एक सप्ताह में दीवार बनाना शुरू कर देगी। इस बार दीवार के लिए बुनियाद खोदी जाएगी, ताकि दीवार मजबूत रहे। साथ ही ऊपर कांटेदार तार लगेंगे।