राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट
– फोटो : आधिकारिक वेबसाइट
विस्तार
सरकारी व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 व अनुसूचति जाति व अनुसूचति जनजाति के विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रूपये निर्धारित किया गया है।
विद्यार्थी बेसब्री से आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार था। तकनीकी कारणों की वजह से इस साल आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू हो पाई है। राजकीय आईटीआई सिकंदराराऊ के प्रधानाचार्य किशन स्वरूप ने बताया कि राजकीय व निजी आईटीआई व टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से संचालित राजकीय संस्थानों में संचालित ट्रेडों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो जाएगी। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा आवेदन में प्रविष्टियों के संशोधन के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया चार अगस्त रात्रि 12 बजे तक चलेगी।
राजकीय आईटीआई सिकंदराराऊ में सीटों की स्थिति
ट्रेड का नाम सीटों की संख्या
इलेक्ट्रिकल 20
फिटर 20
इलेक्ट्रोनिक मशीन 24
आरएसी 24
ईपीडी 20
स्टेनो( हिंदी) 48
सीएईडी 48
सीएचएनएम 48
कोपा 48
ट्रैक्टर मकेनिक 40
स्वींग टेकनोलॉजी 40
वेल्डर 40