12:50 PM, 10-Jul-2024
शाम सात बजे तक होगा मतदान
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से तीन निर्वाचन क्षेत्र – कोलकाता में मानिकतला, उत्तर 24 परगना में रानाघाट दक्षिण तथा बगदाह राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं। चौथा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर बंगाल के दिनाजपुर जिले का रायगंज है। निर्वाचन आयोग ने इन विधानसभा क्षेत्रों में बनाए 1,097 मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों की लगभग 70 कंपनी तैनात की हैं।
12:04 PM, 10-Jul-2024
13 जुलाई को होगी मतगणना
10:38 AM, 10-Jul-2024
टीएमसी उम्मीदवार मुकुटमणि का भाजपा पर हमला
पश्चिम बंगाल के नादिया के राणाघाट दक्षिण से टीएमसी उम्मीदवार मुकुटमणि अधिकारी ने कहा, ‘राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। हम 100 फीसदी आशावादी हैं कि टीएमसी की जीत होगी क्योंकि भाजपा कुछ नहीं कर रही है। लोगों को भी समझ में आ रहा है कि भाजपा नागरिकता दे नहीं रही बल्कि छीन रही है। मैं अहिंसा में विश्वास रखता हूं, लोकसभा चुनाव में भी हमारी ओर से एक भी घटना नहीं हुई, उपचुनाव भी शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है, हम चाहते हैं कि आम जनता शांतिपूर्वक तरीके से मतदान करे।’
10:05 AM, 10-Jul-2024
यहां हो रहा मतदान
उत्तर दिनाजपुर के रायगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। रायगंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने मतदान किया।
09:19 AM, 10-Jul-2024
टीएमसी पर गड़बड़ी करने का आरोप
बंगाल के रायगंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने कहा, ‘मतदान सुचारू रूप से चल रहा है… हम चाहते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो और हर कोई अपना वोट डाल सके… टीएमसी ने 2-4 बूथों पर गड़बड़ी करने की कोशिश की लेकिन हमने उसका विरोध किया और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।’
09:19 AM, 10-Jul-2024
होशियार सिंह ने मतदान किया
देहरा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी हैं। देहरा सीट से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह ने कांगड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हिमाचल के इतिहास में सबसे रोमांचक और कठिन चुनाव रहा है। जहां एक ओर पूरी सरकार, उनकी मशीनरी और मुख्यमंत्री खुद हैं और एक तरफ होशियार सिंह है, मुकाबला कड़ा है… फर्क यह है कि उनके साथ प्रशासन है और हमारे साथ जनता है… इन्होंने (राज्य सरकार) देहरा की जनता को डराने, धमकाने की कोशिश की लेकिन देहरा की जनता न डरती है, न झूकती है, जब नतीजे आएंगे तब उन्हें जवाब मिल जाएगा।’
08:53 AM, 10-Jul-2024
प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का: मंडल
रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जदयू उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने मतदान किया। उन्होंने कहा, ‘क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मैं लोगों के बीच था, लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि हम यहां जीतेंगे। प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का है और जनता का भाव देखकर लग रहा है कि यहां हमारी जीत होगी। पप्पू यादव चाहे जिसके साथ जाएं, जनता हमारे साथ है। हमें हमारे मतदाता जिताएंगे, न कि पप्पू यादव या बीमा भारती।’
08:39 AM, 10-Jul-2024
अन्नियुर शिवा ने वोट डाला
विक्रवांडी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। डीएमके उम्मीदवार अन्नियुर शिवा ने मतदान केंद्र संख्या-42 पर वोट डाला।
08:38 AM, 10-Jul-2024
टीएमसी अराजक पैदा करने की कोशिश कर रही: बिस्वास
राणाघाट दक्षिण भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार बिस्वास ने बताया, ‘राणाघाट दक्षिण भाजपा का क्षेत्र है, यह पिछले चुनाव में बार-बार साबित हुआ है। मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। मुझे विश्वास है कि इस चुनाव में मतदाता फिर से हमें जिताएंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि आपराधिक कर्मियों के साथ प्रशासन द्वारा समर्थित टीएमसी एक अराजक स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है ताकि कोई भी मतदाता वोट देने न आए। वे हमारे मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं… पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है क्योंकि सरकार ऐसा नहीं चाहती है।’
08:35 AM, 10-Jul-2024
मनोज कुमार बिस्वास ने की पूजा
#WATCH | Nadia, West Bengal: BJP candidate from Ranaghat South seat Manoj Kumar Biswas offers prayers at Kali Temple.
By-election is being held on 4 assembly seats of West Bengal including Ranaghat South assembly seat. pic.twitter.com/bmixt5h5cI
— ANI (@ANI) July 10, 2024