श्री काशी विश्वनाथ मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन की तैयारियों का खाका तैयार हो चुका है। मंदिर प्रशासन इस बार पूरी तरह से भीड़ प्रबंधन के साथ ही आम श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने पर विशेष ध्यान दे रहा है। लाइव दर्शन पूजन के साथ ही पूरे धाम को सीसी कैमरों से लैस किया जा रहा है।
सावन में बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु बनारस आएंगे। सड़क पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से धाम क्षेत्र में बैरिकेडिंग को जिगजैग करके बढ़ाया जा रहा है। इससे सड़क पर भीड़ कम लगेगी।
श्रद्धालुओं को धूप और बारिश से बचने के लिए भी जगह-जगह शेड का इंतजाम किया गया है। प्रशासन ने व्यवस्था को विस्तार देते हुए कई स्थानों पर लाइव दर्शन के लिए एलईडी स्क्रीन भी लगाई है। इससे दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह का लाइव दर्शन कर सकेंगे।
मंदिर प्रशासन की ओर से गोदौलिया से गेट नंबर 4 और मैदागिन से गेट नंबर 4 तक धाम में आने वाले विशिष्ट/ अतिविशिष्ट, वृद्ध दिव्यांगजन/ अशक्त दर्शनार्थियों के लिए ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। साथ ही बहुभाषी खोया- पाया केंद्र की भी व्यवस्था होगी।