सीएम योगी और मोहन भागवत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारकों की रांची में आयोजित तीन दिवसीय बैठक में यूपी के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के साथ आगे की राह भी तय की जाएगी।
प्रदेश के सभी क्षेत्रीय और प्रांत प्रचारकों ने शुक्रवार को रांची जाकर बैठक में हिस्सा लिया। पहले दिन शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजन तथा संगठन का विस्तार करने समेत कई अहम मुद्दों पर मंथन किया गया। बता दें कि बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और सभी प्रांत प्रचारक शामिल हैं।
सूत्रों की मानें तो संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आगामी दो दिनों के दौरान यूपी में बदले सियासी समीकरणों का फीडबैक लेंगे और संघ की अगली भूमिका के बारे में रणनीति तय करेंगे। बैठक के बाद यदि यूपी में संघ अपने संगठन में कुछ अहम बदलाव करता है तो हैरत की बात नहीं होगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में संघ की निष्क्रियता का मुद्दा सियासी गलियारों में फैलने के बाद अब संघ और सरकार के बीच समन्वय बढ़ाने के तरीकों पर विमर्श किया जा रहा है। फिलहाल बैठक में संघ की गतिविधियों का अगले दो साल का रोडमैप तैयार होना है। इसमें यूपी को खास तवज्जो दी जा सकती है। बता दें कि बैठक में भाजपा के यूपी प्रभारी बीएल संतोष भी शामिल हो सकते हैं।