मृतक बालक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर में भाई की शादी के तीसरे दिन बालक का शव सोमवार को तालाब से बरामद होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। पिता ने गांव के दो सगे भाइयों पर बालक को घर से बुलाकर ले जाने और डुबोकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हत्या का कारण नहीं बताया गया है।
गांव रूजहा कलां के राजकुमार के बड़े पुत्र उमेश कुमार की शादी 12 जुलाई को पुवायां के गांव खांड़ेपुर से हुई है। शादी के बाद दुल्हन ससुराल आने के बाद वापस मायके चली गई थी। सोमवार को राजकुमार अपने पुत्र उमेश आदि के साथ बहू की विदा कराने खांड़ेपुर गए थे। कुछ दूर बाद खबर मिली कि राजकुमार के 11 वर्षीय पुत्र शोभित का शव तालाब से बरामद हुआ है। इससे दुल्हन को विदा कराने गए परिजन तुरंत वापस आए।
तालाब में डुबोकर हत्या का आरोप
शोभित का शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच की। राजकुमार ने तहरीर देकर बताया कि दोपहर एक बजे शोभित को गांव के ही दो सगे भाई घर से बुलाकर ले गए थे। गांव के बाहर एक तालाब में ज्यादा पानी है। घर से ले जाने वालों ने शोभित को तालाब में डुबोकर हत्या कर दी और शव को पानी के अंदर मिट्टी में दबाकर फरार हो गए।