गढ़वाल से आकर मुंबई सिनेमा में अपनी गमक बिखेर चुकीं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इस सीजन की फेवरिट हीरोइन हैं। फिल्म ‘एनिमल’ में उनका मादक सौंदर्य देखने के बाद उनके चाहने वाले उन्हें फिर से बड़े परदे पर देखने को उतावले रहे हैं। तृप्ति ने कॉमेडी फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ से 2017 में बतौर हीरोइन शुरुआत की। ‘बुलबुल’ व ‘कला’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का दमखम दिखाया और फिर फिल्म ‘एनिमल’ से बनीं वह सुपरस्टार। अब बारी फिल्म ‘बैड न्यूज’ की है, जिसमें वह अभिनेता विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ नजर आएंगी।
तृप्ति डिमरी कहती हैं, ‘जीवन में हम जितना सरल और सहज रहते हैं, उतना ही दूसरों को समझने और उनके साथ रहने में हमें आसानी होती है। उम्मीदों का बोझ अगर रिश्तों में न हो तो हर रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है और रिश्तों के एहसास अगर हम अपने अभिनय में ला सकें तो हर किरदार बहुत खूबसूरत बन जाता है’।
जिन लोगों ने भी तृप्ति डिमरी का काम करीब से देखा है, वे बताते हैं कि वह कैसे अपने हर किरदार पर जबर्दस्त मेहनत करती हैं। इस बारे में चर्चा चलने पर वह बताती हैं, ‘हमें जो भी काम करना चाहिए पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए। मैंने अपनी हर फिल्म में पूरी ईमानदारी से काम किया। मैंने उतनी ही मेहनत ‘पोस्टर बॉयज’ और ‘लैला मजनू’ में की जितनी कि ‘बुलबुल’ और ‘कला’ में। मेहनत करना हमारा कर्तव्य है। उसका फल दर्शकों के पास है’।
Janhvi kapoor: जान्हवी कपूर हुईं अस्पताल में भर्ती, रिपोर्ट्स का दावा- फूड पॉइजनिंग का हुईं हैं शिकार
इतनी शोहरत मिलने के बाद भी तृप्ति डिमरी खुद को अपनी जड़ों से, अपने संस्कारों से जोड़े रखने की पूरी कोशिश करती हैं। वह कहती हैं, ‘मेरी कोशिश रहती है कि मैं कम से कम एक काम नेकी का रोज करूं। सड़क पार करते किसी पैदल व्यक्ति के लिए कार रोक लेना। किसी बुजुर्ग की मदद के लिए हाथ बढ़ा देना। बारिश में भीगते किसी व्यक्ति को अपने बरामदे में बुला लेना, ये सब छोटी-छोटी बातें हैं, पर बहुत जरूरी हैं। दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाने से बड़ा पुण्य और कुछ नहीं’।
Matka: नोरा फतेही ने पूरी की रेट्रो सॉन्ग की शूटिंग, वरुण तेज की ‘मटका’ के अगले शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट