अनपरा/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना के आवासीय परिसर में बिजली कटौती से नाराज ऑपरेटरो ने ऑफिस का घेराव कर नाराजगी व्यक्त किया। अधिकारियों ने बताया कि मेंटिनेन्स और फाल्ट होने में ही बिजली कटते है।
बता दें कि शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे रात्रि पाली के दर्जनों ऑपरेटरो ने बिजली कटौती से परेशान होकर कालोनी में स्थित इलेक्ट्रिकल मेंटिंनेंस ऑफिस का घेराव कर दिया। इससे अधिकारियो में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि रात्रि पाली में ड्यूटी करके ऑपरेटर दिन में सोते है तभी कालोनी का पावर फाल्ट हो जाता है इससे नाराज ऑपरेटरों ने कालोनी में स्थित इलेक्ट्रिकल ऑफिस का घेराव कर दिया। सूचना मिलते ही स्टाफ अधिकारी विद्युत् एवं यंत्रिकी के जीएम एच के सिंह, एचओडी एम के शुक्ला, कालोनी इंचार्ज श्रीवास्तव एवं माइन मैनेजर दीपक वैष्णव ऑपरेटरों को समझाने बुझाने में लग गए। बताया कि पावर कट पर विशेष ध्यान देते हुए केवल फाल्ट पर ही बिजली काटा जायेगा। इसी अश्वासन पर सभी ऑपरेटर भरोसा करते हुए शांत हुए। ऑपरेटर के तरफ से यूनियन प्रतिनिधि एटक के सचिव जागेंद्र तिवारी एवं अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ यादव मौजूद रहे।