Union Budget 2024: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में पहला बजट (Budget 2024) मंगलवार, 23 जुलाई 2024 को पेश होगा.
इस दिन सावन महीने का पहला मंगलवार भी रहेगा, जिसे मंगला गौरी (Mangala Gauri 2024) पर्व के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन पेश किया जाने वाला यह बजट देश के लिए कितना अच्छा रहेगा और किन क्षेत्रों को इससे लाभ मिलेगा, आइये जानते हैं ज्योतिषी से.
क्या मंगल करेंगे मंगल?
ज्योतिष शास्त्र में मंगल को भूमि पुत्र और ऋणहर्ता भी कहा गया है. ऋणहर्ता मंगल स्तोत्र का प्रथम श्लोक में कहा गया है-
मङ्गलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रदः।
अर्थ: हे मंगल देव! शास्त्रों में आपके जो नाम बताए गए हैं, उनमें पहला नाम मंगल, दूसरा भूमिपुत्र, जिनका जन्म पृथ्वी से हुआ, तीसरा नाम ऋणहर्ता अर्थात कर्ज से मुक्ति दिलाने वाला है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमें मंगलवार (Mangalwar) के दिन कर्ज नहीं लेना चाहिए, क्योंकि मंगलवार के दिन लिया गया कर्ज हमेशा ही नुकसानदायक रहता है और जल्दी नहीं चुकाया जाता है. यदि हम पर कोई कर्ज है तो मंगलवार के दिन उसे कर्ज को अवश्य लौटना चाहिए. मंगलवार के दिन कर्ज लौटाने का प्रयत्न करना चाहिए इससे हमारे कर्ज को जल्दी समाप्त करने में मंगल देव सहायता करते हैं.
कैसे रहेगा आम बजट 2024 (Budget Prediction 2024)
ऐसे में आम बजट 2024 भी सावन महीने (Sawan Month 2024) के प्रथम मंगलवार को प्रस्तुत किया जा रहा है. सावन महीना हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में शुभ महीना है. इस महीने का महत्व और मंगलवार के दिन का महत्व देखते हुए प्रतीत होता है कि, यह बजट जनता और देश के उन्नति में इस्तेमाल किया जाएगा. क्योंकि उपरोक्त सूत्र के अनुसार यदि इस दिन प्रस्तुत किए गए बजट से भारत के ऊपर ऋण चुकाने का प्रयास किया जाएगा तो वह जल्दी चुकाया जा सकता है तथा अन्य मार्गों से भी ऋण चुकाने के तरीके मिल सकते हैं तथा विदेश में आयात निर्यात में इस धन का इस्तेमाल करने से भी लाभ होगा.
मंगल देव को सेनापति भी कहा गया है, जोकि आर्मी तथा पुलिस से संबंधित ग्रह माना जाता है. अस्त्र-शास्त्र का लेनदेन भी मंगल देव की स्थिति के अनुसार देखा जाता है. यदि अस्त्र शस्त्र खरीदना हो या इस्तेमाल करना हो तो उसके लिए मंगलवार का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. इस बजट में बहुत सा प्रावधान हमारे देश में सेना के पक्ष में भी रखा जा सकता है. नए और आधुनिक तकनीकी हथियारों के लिए बजट के धन का इस्तेमाल लाभ देगा और इससे भारतीय सेना और सुरक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ऋण सम्बंधित विशेष उपाय (Karj Mukti Ke Upay)
आम जनता के लिए भी इस दिन ऋण सम्बंधित उपाय का विशेष दिन रहेगा. वैसे तो इस स्तोत्र का पाठ शुक्ल पक्ष से किया जा सकता है लेकिन सावन का महीना भगवान शिव (Lord Shiva) का महीना है इसलिए यह पूरा महीना शुभ कार्यों के लिए उचित माना जाता है. अतः इस महीने कृष्ण पक्ष से भी यह स्तोत्र शुरू किया जा सकता है.
जिन लोगों को कर्ज की समस्या अधिक है वह इस दिन प्रात स्नान आदि करके पूजा स्थान पर श्री हनुमान जी का पूजन करके उनके समक्ष हाथ में जल आदि लेकर संकल्प करें तथा अपने ऋण या कर्ज से छुटकारा पाने की प्रार्थना करते हुए ऋण मोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करने का संकल्प करें. सुबह या शाम ऋण मोचक मंगल स्तोत्र का एक पाठ हिंदी अथवा संस्कृत किसी भी भाषा में उचित लगे उस भाषा में कर सकते हैं तथा समर्पण क्षमा प्रार्थना आदि के साथ अपनी पूजा संपूर्ण करें. इस उपाय के माध्यम से कर्ज उतारने के कई रास्ते मिलेंगे और जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट कैसा रहेगा, ग्रहों की गणना से मिल रहे ये संकेत
[नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.]