वाराणसी की प्रमुख खबरें।
– फोटो : अमर उजाला
पिंडदान करने आई एक एनआरआई महिला से राजघाट में जबरदस्ती 20 हजार रुपये ऐंठ लिए गए। इस मामले में मलेशिया की रहने वाली वासूकी ने अपने गाइड की मदद से पर्यटन विभाग और आदमपुर थाने की पुलिस से शिकायत की।
Trending Videos
पुलिस ने घाट के एक पंडा समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर महिला का पैसा वापस कराया। हालांकि इस मामले में आदमपुर थाने की पुलिस के द्वारा एनआरआई महिला के साथ हुई घटना के संबंध में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
मलेशिया से वासूकी अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ काशी में दर्शन-पूजन करने आई थी। सभी एक ऑटो वाले से संपर्क कर राजघाट पर पिंडदान करने पहुंचे। वासूकी के मुताबिक घाट पर मौजूद पंडा ने पहले दो हजार रुपये बताया, लेकिन पूजा समाप्त होने के बाद 20 हजार मांगने लगा।
इस पर आपत्ति जताई गई तो पंडा और उसके साथ मौजूद करीब पांच-छह लोग उन्हें धमकाने लगे। पंडा और उसके साथियों ने कहा कि 20 हजार रुपये दिए बगैर तुम लोगों को नहीं जाने दिया जाएगा। वासूकी ने पंडा को 20 हजार रुपये दिया और राजघाट से चली गई। फिर, अपने गाइड के माध्यम से उन्होंने पर्यटन विभाग और पुलिस से शिकायत की।
इस मामले में आदमपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि महिला की शिकायत पर पूजा कराने वाले पंडित समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर 20 हजार रुपये वापस करा दिया गया है। महिला अपने परिजनों के साथ मलेशिया चली गई है।