सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में उ0्रप्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित निःशुल्क टूल किट्स वितरण योजनान्तर्गत जनपद सोनभद्र के 7 लाभार्थियों को ऑटोमैटिक मोटोराइज्ड दोना मशीन का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से वार्ता किया और मशीन के संचालन, दोना के बनाने के सामग्री आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें इस उद्योग धंधे को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस ऑटोमैटिक मोटोराइज्ड के माध्यम से दोना बनाकर बाजारों में बेचा जाये, जिससे रोजगार से जुड़ते हुए आमदनी बढ़ने के साथ ही आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर भी हो सके। इस दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटोमैटिक मोटोराइज्ड दोना मशीन के लिए कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसके चयन के लिए विभाग द्वारा चयन समिति गठित की गयी थी। चयन समिति द्वारा कुल चयनित 07 लाभार्थियों को ऑटोमैटिक मोटोराइज्ड दोना मशीन हेतु पात्र पाया गया। उन्होंने बताया कि
1-कु0 रुबी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, ग्रा0 पो0 रामपसही म्योंरपुर महिला/अनु0जन0जाति, 2-श्री आकाश सिंह ,श्री अरविन्द सिंह ,ग्रा0 सिरशी पो0 रेटी कला सोनभद्र सामान्य। 3-श्री सीयाराम,राम मुरत ,ग्रा0 पो0 सिद्वीकला सोनभद्र अनु0जन0जाति। 4-श्री पवन कुमार,जयराम,ग्रा0 कजियारा पो0 माची नगवाॅं सोनभद्र अनु0जाति। 5-श्री सन्त कुमार, बटेस्वर,ग्रा0 मदैन पो0 चतरा सोनभद्र अनु0जाति। 6-श्री सुनील सिंह चैहान,प्रमोद सिंह चैहान ,ग्रा0 भटौलिया पो0 तेन्दु सोनभद्र पिछडी जाति तथा 7-श्री अरविन्द, कृपाशंकर,ग्रा0 पो0 ककराही पिछडी जाति को आज जिलाधिकारी के कर कमलो द्वारा पात्र लाभार्थियों को दोना बनाने हेतु ऑटोमैटिक मोटोराइज्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री सुभाष चन्द्र यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ,श्री महेश मोर्या, श्री रमेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।