काशी विश्वनाथ।
– फोटो : ANI
विस्तार
काशी के दशनार्थियों के साथ मंदिर सभागार में प्रतिदिन दर्शन का आग्रह करने वाले स्थानीय निवासियों की व्यवस्था के संबंध में बैठक की गई। इसमें विभिन्न प्रकार के नेमी श्रद्धालुओं में से प्रातःकाल दर्शन करने वाले नेमी लोगों की आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
Trending Videos
प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि नेमी लोगों के स्पर्श दर्शन कराने में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि सभी काशीवासियों और देश के अन्य श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श दर्शन प्रातः कराए जा रहे हैं तो नेमी लोगों को भी अवश्य कराए जाएंगे।
इसमें प्रशासन द्वारा इन लोगों हेतु गेट 4B पर काशीवासियों के अतिरिक्त अलग विशेष लाइन से प्रवेश देने पर अधिकतर लोगों से सहमति बनी और बताया गया कि गुरुवार से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। ढूंढीराज गली से जाने वाले लोगों को सामान्य लाइन के फ्रंट में लगाकर प्रवेश दिया जाएगा।
दोनों ही लाइन में उनको काशीवासी होने का पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। यह भी अवगत कराया गया कि यह व्यवस्था केवल उसी दशा में संचालित करते रहना संभव होगा जब प्रतिदिन दर्शन के आग्रही काशी के स्थानीय निवासी स्वअनुशासन का पालन करें तथा पंक्तिबद्ध तरीके से एक-एक कर लाइन से प्रवेश करें।