डॉ. संजय निषाद व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के लिए सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदेश की नौकरशाही के रवैये को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच बृहस्पतिवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गोंडा के एसपी की शिकायत की है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी सौंपा है। इसमें गोंडा के नवाबगंज में आनंद निषाद की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस द्वारा लीपापोती किए जाने की बात कही गई है।
Trending Videos
संजय निषाद ने सीएम को बताया कि उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाने को लेकर एसपी से बात की थी। इसके बावजूद एसपी ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की निरंकुशता की वजह से लोकसभा चुनाव में हमें नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें कि 10 जुलाई को आनंद निषाद की मौत हुई थी लेकिन परिजनों ने यह कहते हुए अंतिम संस्कार से इन्कार कर दिया था कि आनंद की हत्या हुई है। जबकि पुलिस पानी में डूबने से मौत बता रही थी।
लगाम नहीं लगा तो नहीं जीत पाएंगे चुनाव : रमेश मिश्रा
जौनपुर के बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने एक बार फिर नौकरशाही पर निशाना साधा है। एक न्यूज चैनल पर बातचीत वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अगर अधिकारियों के मनमानेपन पर लगाम नहीं लगा तो वर्ष 2027 में जीतना मुश्किल हो जाएगा। वह यह भी कह रहे हैं कि हम लोग ऐसे बीएलओ और चुनाव से जुड़े अधिकारियों को चिह्नित कर रहें हैं ताकि 2027 में वोटर लिस्ट में नाम न कटे। उन्होंने एक बार फिर यूपी पर खास फोकस करने और सरकार से संगठन के बड़ा होने वाले बयान को दोहराया है। इससे पहले भी उन्होंने ये बयान दिए थे लेकिन एक दिन बाद ही पलट गए थे। अब फिर से उसी बयान को दोहराया है।