सीएम से मुलाकात के बाद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने फेसबुक पर फोटो भी साझा किया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कैंपियरगंज से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को मुलाकात की। लंबी बातचीत के बाद भाजपा विधायक के सुर बदल गए। अभी तक सरकार में बात नहीं सुनी जाने का आरोप लगाने वाले विधायक ने मुख्यमंत्री को अपना नेता बताते हुए कहा-सीएम योगी पर पहले भी भरोसा था और आज भी है। खुद के जान-माल के खतरे को लेकर हो रही उच्चस्तरीय जांच से संतुष्ट हूं।
Trending Videos
मुख्यमंत्री से लखनऊ में मिलने के बाद भाजपा विधायक ने पत्र के जरिए बयान जारी कर कहा कि उन्हें पिछले पांच सालों से उपलब्ध कराई गई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा सीएम योगी की देन है। वह पूरी निष्ठा और आस्था के साथ पहले भी थे और अब भी हैं।
विधायक ने अमर उजाला से मोबाइल फोन पर हुई बातचीत में कहा कि हाल ही में कथित तौर पर कुछ व्यक्तियों से उनको जान-माल का खतरा था। उन्हें स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से नाराजगी थी। अब उच्चस्तरीय जांच एसटीएफ की ओर से कराई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
उन्होंने कहा-मैं जांच से पूरी तरह संतुष्ट हूं। जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का उत्तरोत्तर चहुंमुखी विकास हो रहा है, जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है।