04:55 PM, 28-Jul-2024
IND W vs SL W Live Score: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा
श्रीलंका की सलामी बल्लेबाज विष्मी गुणारत्ने रन आउट होकर पवेलियन लौटीं जिससे भारत ने दूसरे ही ओवर में पहली सफलता हासिल कर ली। गुणारत्ने एक रन बनाकर आउट हुईं।
04:36 PM, 28-Jul-2024
IND W vs SL W Live Score: भारत ने श्रीलंका को दिया 166 रनों का लक्ष्य
भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना के शानदार अर्धशतक की बदौलत महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के सामने 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन बनाए। भारत के लिए स्मृति ने 47 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाए, लेकिन अन्य भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी को संभाले रखा जिस कारण टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। श्रीलंका की ओर से कविष्का दिलहारी ने दो विकेट अपने नाम किए।
04:21 PM, 28-Jul-2024
IND W vs SL W Live Score: स्मृति मंधाना पवेलियन लौटीं
कविष्का दिलहारी ने स्मृति मंधाना को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। स्मृति 47 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने 18 ओवर की समाप्ति के बाद पांच विकेट पर 140 रन बना लिए हैं।
04:18 PM, 28-Jul-2024
IND W vs SL W Live Score: जेमिमा आउट हुईं
जेमिमा रोड्रिग्स तेजी से रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गईं जिससे भारत को चौथा झटका लगा। जेमिमा 29 रन बनाकर आउट हुईं।
04:10 PM, 28-Jul-2024
IND W vs SL W Live Score: भारत के 100 रन पूरे
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स क्रीज पर टिकी हुई हैं। भारत ने 15 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 114 रन बना लिए हैं।
03:59 PM, 28-Jul-2024
IND W vs SL W Live Score: मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। भारत ने 13 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।
03:57 PM, 28-Jul-2024
IND W vs SL W Live Score: हरमनप्रीत कौर आउट हुईं
सचिनी निसंसला ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को आउट कर श्रीलंका को तीसरी सफलता दिलाई। हरमनप्रीत 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुईं।
03:37 PM, 28-Jul-2024
IND W vs SL W Live Score: उमा छेत्री पवेलियन लौटीं
अच्छी शुरुआत के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई है और शेफाली वर्मा के बाद उमा छेत्री भी पवेलियन लौट गई हैं। श्रीलंका की कप्तान चामरी अट्टापट्टू ने उमा को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। उमा सात गेंदों पर नौ रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने नौ ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। स्मृति मंधाना के साथ फिलहाल क्रीज पर हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं।
03:24 PM, 28-Jul-2024
IND W vs SL W Live Score: भारत को लगा पहला झटका
कविष्का दिलहारी ने शेफाली वर्मा को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। शेफाली 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुईं। अब बल्लेबाजी के लिए उमा छेत्री उतरी हैं और उनके साथ स्मृति मंधाना क्रीज पर मौजूद हैं।
03:14 PM, 28-Jul-2024
IND W vs SL W Live Score: भारत की सधी शुरुआत
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई। भारतीय महिला टीम ने तीन ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए हैं।