दंडवत परिक्रमा करते मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे किसान
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में इनर रिंग रोड लैंड पार्सल के भूमि अधिग्रहण में घोटाला हुआ। एक पीसीएस सहित 11 लेखपाल-अमीन दोषी मिले। लेकिन, मुकदमा दर्ज होने के तीन साल बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज किसानों ने मामले की सीबीआई जांच की मांग के लिए सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय में जमीन पर लेटकर प्रदर्शन किया। कार्यालय के बाहर से अंदर तक दंडवत परिक्रमा करके विरोध दर्ज कराया।
Trending Videos
इनर रिंग रोड लैंड पार्सल के लिए 2010-11 में रहनकलां, रायपुर व अन्य गांव में भूमि अधिग्रहण हुआ था। प्रभावित किसानों ने भूमि अधिग्रहण में शामिल अधिकारियों पर अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए। मंडलायुक्त के निर्देश पर जांच में तत्कालीन जिला भूमि अध्याप्ति अधिकारी, लेखपाल व एडीए के अमीन सहित 11 कर्मचारी दोषी मिले थे। 2021 में इनके विरुद्ध हरीपर्वत थाना में एफआईआर दर्ज कराई।