Ballia Illegal Extortion Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बलिया जिले के नरही थाने के निलंबित थाना प्रभारी पन्नेलाल की गिरफ्तारी के बाद जांच टीम उसे लेकर रविवार की रात में ही नरही थाने लेकर आई। नरही ग्राम प्रधान और एक और की मौजूदगी में आवास का ताला स्वयं पन्नेलाल ने तोड़ा। मौजूद दोनों के अनुसार तलाशी में 500 रुपये के 129 नोट, 100 रुपये के 115 नोट, 50 रुपये के 112 नोट (कुल 81600 रुपए नकद), दो हजार का एक नोट, तीन मोबाइल, दो तनिष्क के सोने के सिक्के (एक लगभग 65 हजार का) बिल के साथ, दो घड़ी, दो मेमोरी कार्ड और एक डायरी बरामद की गई।
Trending Videos
जांच टीम पन्नेलाल को लेकर रात साढ़े नौ बजे नरही थाने में पहुंची। इसके दो गवाहों को बुलाया गया। इसमें नरही ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान तथा सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश कुमार राय रहे। इनकी मौजूदगी में डीआईजी वैभव कृष्ण ने पन्नेलाल को उनके कमरे का ताला तोड़ने के लिए कहा।
ताला तोड़ने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ शुभम अग्रवाल ने वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच रामनारायण पासवान और अवनीश कुमार राय से अपनी तलाशी करवाई। फिर एएसपी ने इन दोनों लोगों की तलाशी ली। इसके बाद आवास की गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया।