इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ बहुत कोशिशों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर वह गर्मी बना पाने में सफल नहीं हो पा रही है जितने की उम्मीद खुद फिल्म के निर्माताओं ने इसके लीड पेयर अजय देवगन और तब्बू की मौजूदगी को लेकर की होगी। मीडियम बजट में बनी फिल्म को एक मेगा बजट फिल्म के तौर पर पेश करने से भी इसे दिक्कतें हो रही हैं और इस बीच फिल्म के संगीतकार एम एम क्रीम उर्फ एम एम कीरावनी को लेकर आई एक खबर ने हिंदी फिल्म जगत में हलचल मचा दी है। फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ का संगीत भी वैसा माहौल फिल्म के लिए नहीं बना पा रहा है जिसकी इसके मेकर्स ने अपेक्षा की थी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ नीरज पांडे और उनके साझीदार शीतल भाटिया की कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स के रिश्ते अलग होने के बाद बतौर निर्देशक नीरज पांडे ने अपनी नई फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ एनएच स्टूडियोज के साथ बनाई है। हीरों के बड़े कारोबारी नरेंद्र हीरावत की कंपनी एनएच स्टूडियोज ने इस फिल्म को वित्तीय मदद मुहैया कराई है और इसे रिलीज करने की जिम्मेदारी पीवीआर आइनॉक्स के पास है। फिल्म के संगीत को लेकर निर्देशक नीरज पांडे बहुत उत्साहित रहे हैं लेकिन फिल्म का एक भी गाना अब तक सोशल मीडिया का क्रेज नहीं बन पाया है और न ही इन गानों पर वैसी रील्स बनती दिख रही है जितनी कि अमूमन किसी हिट गाने को लेकर इन दिनों बनती हैं।
संगीतकार एम एम कीरावनी हिंदी सिनेमा में एम एम क्रीम के नाम से काम करते हैं और अपनी पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू नाटू’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार भी जीत चुके हैं। पर फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में उनका संगीत विफल होने के बाद उनकी हिंदी पट्टी में स्वीकार्यता को लेकर भी सवाल उठना लाजिमी है और यही वजह है कि उनकी एक निर्माणाधीन फिल्म ‘स्काईफोर्स’ के निर्देशकों ने भी उनके काम पर उंगली उठानी शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि कीरावनी इन दिनों अपना पूरा ध्यान अपनी अगली पारिवारिक फिल्म ‘गोल्ड’ पर लगाए हुए हैं जिसे उनके रिश्ते के भाई एस एस राजामौली अभिनेता महेश बाबू के साथ बना रहे हैं।
एम एम कीरावनी उर्फ एम एम क्रीम इस फिल्म के अलावा बाकी फिल्मों पर भी काम तो कर रहे हैं लेकिन उसमें उनके सहायकों की भागीदारी ज्यादा रहने से अब मामला लड़खड़ाता दिखने लगा है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म ‘स्काईफोर्स’ के संगीत को लेकर इसकी निर्देशक जोड़ी संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर पर दबाव बढ़ गया है।जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘स्काईफोर्स’ के निर्माता दिनेश विजन के दखल के बाद फिल्म की टीम इसकी कमियां ठीक करने में दुरुस्त करने में लगी है। दिनेश ने फिल्म के पार्श्वसंगीत में भी तमाम बदलाव के सुझाव दिए और ये सुझाव एम एम कीरावनी को पसंद नहीं आए। बताते हैं कि इसी के बाद दिनेश विजन ने फिल्म के कीरावनी को हटाकर एक नए संगीतकार को साइन कर लिया है।
फिल्म ‘स्काईफोर्स’ का संगीत अब एम एम कीरावनी की जगह जी वी प्रकाश कुमार दे रहे हैं। इन्हीं संगीतकार ने अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘सरफिरा’ का संगीत भी दिया है। फिल्म ‘स्काई फोर्स’ भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 1965 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है और इसमें सरगोधा एयरबेस की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अरसे बाद अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी एक साथ नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा फिल्म में वीर पहाड़िया, निमृत कौर और सारा अली खान की भी अहम भूमिकाएं हैं।
Deadpool and Wolverine: डेडपूल एंड वूल्वरिन का दुनियाभर में बज रहा डंका, 50 करोड़ डॉलर के पार पहुंची कमाई