जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में संक्रामक बीमारियों का कहर जारी है। बुखार से नवजात बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। 24 घंटे के अंदर बुखार, उल्टी, दस्त और पेटदर्द से पीड़ित 12 लोगों को जिला अस्पताल के वार्डों में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। वहीं, निजी क्लीनिकों में भी मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भीड़ जुट रही है।
तेज धूप से पड़ रही उमस व बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी होने से लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों और तीमारदारों की भीड़ जुट रही है। इतना ही नहीं पर्चा बनवाने से लेकर काउंटर से दवा लेने के लिए मरीजों को घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान ओपीडी में उल्टी, दस्त, बुखार आदि के मरीजों की भरमार रही। पिछले 24 घंटे में पीहू, बाबू, देवेंद्र, साजिल, कल्लू, वर्षा, गोलू, निधि, अंबिका, शोभा, रेनू व रानी की हालत नाजुक होने पर वार्ड में भर्ती कराया गया।