नई दिल्ली: साल 2024 में तेलुगू फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों से अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. जवान, गदर और एनिमल जैसी सुपरहिट फिल्मों की बदौलत बॉलीवुड साल 2023 में उबरने में कामयाब रहा था, हालांकि ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद साउथ सिनेमा हावी हुई है, जो हिंदी बेल्ट में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म मेकर निखिल आडवाणी ने अब तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नजरिया पेश किया, जो अपनी 2021 की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज’ से देशभर में मशहूर हो गए थे. निखिल आडवाणी ने ‘गलट्टा प्लस को दिए इंटरव्यू में बताया कि अल्लू अर्जुन ने एक बार एक गंभीर मुद्दे की ओर संकेत दिए थे, जिसे वह आज बॉलीवुड में देखते हैं. उन्होंने अल्लू अर्जुन के हवाले से कहा, ‘आप सभी हीरो बनना भूल गए हैं.’
निखिल ने अल्लू के नजरिये को विस्तार से समझाया. उन्होंने कहा कि साउथ की फिल्मों ने सिंचाई जैसे नीरस विषय पर कहानी कहते हुए हीरोगिरी को भुनाया है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री ऐसे टॉपिक को शानदार एक्शन और हीरोगिरी के साथ पेश करती रही है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आए हैं. निखिल ने कहा, ‘हर कोई साउथ सिनेमा को पौराणिक कथाओं से जोड़कर देखता है, लेकिन वे अपनी फिल्मों में मूल संवेदना को बयां रखते हैं. अगर वे जल सिंचाई पर फिल्म बनाते हैं, तो वे इसे शानदार एक्शन, हीरोगिरी के अविश्वसनीय पलों से भर देते हैं.’
निखिल आडवाणी ने किया कालिया-कुली का जिक्र
बॉलीवुड के इतिहास को खंगालते हुए निखिल ने कालिया और कुली जैसी शानदार फिल्मों का उल्लेख किया, जहां अमिताभ बच्चन के किरदारों ने हीरोगिरी से दिल जीत लिया था. उन्होंने ‘कभी हां कभी ना’ में शाहरुख खान के रोल का भी जिक्र किया, जो हीरोगिरी की भावना बयां करता है जो आज की कई फिल्मों में गायब है.
अल्लू अर्जुन ने साउथ सिनेमा पर बॉलीवुड के असर को स्वीकारा
दिलचस्प बात यह है कि अल्लू अर्जुन ने पुराने इंटरव्यू में बॉलीवुड की तारीफ की थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अलग-अलग इंडस्ट्री के एक्टर्स एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. उन्होंने साउथ सिनेमा पर बॉलीवुड के असर को माना और कहा कि बॉलीवुड भले आज चुनौतियों का सामना कर रहा है, लेकिन बीते छह दशकों से ज्यादा समय में बेहतरीन सिनेमा का निर्माण हुआ है.
Tags: Allu Arjun
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 19:20 IST