calling
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शहर के करहल चौराहा निवासी एक महिला को देवी रोड निवासी एक कथा वाचक एसएचओ कोतवाली बनकर धमका रहा है। महिला को धमकाने का ऑडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें साथी भी महिला को हड़का रहा है। पीड़िता की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के करहल चौराहा, आगरा रोड बाईपास की है। यहां की निवासी जागेश्वरी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके फोन पर शहर के देवी रोड का रहने वाला एक कथा वाचक एसएचओ कोतवाली बनकर फोन करता है। उसे धमकाते हुए गाली गलौज करता है। उसे थाने लाकर सबक सिखाने की धमकी देता है।
कथा वाचक का एक साथी भी फोन पर उल्टी सीधी बातें बोलता है। आरोपी कथावाचक की इस हरकत से वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी और उसके साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एएसपी राहुल मिठास का कहना है कि जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
महिला ने जमकर सुनाई खरी खोटी
आरोपी कथा वाचक ने महिला को फोन कर खुद को एसएचओ कोतवाली बताया। इतना ही नहीं कहा कि तुम कथा वाचक के खिलाफ गलत बोलती हो। तब महिला ने भी खुद को एसएचओ बता रहे कथा वाचक को जमकर खरी खोटी सुनाई। महिला ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। उसे गिरफ्तार करने के लिए आना है तो पता नोट कर लो। महिला के इस तरह खरी खोटी सुनाए जाने के बाद कथा वाचक खिसिया गया। फोन पर अभद्रतापूर्ण बातें की।