राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न
– फोटो : X / @VPIndia
विस्तार
राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को राष्ट्रपति भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत राज्यपालों के छह समूहों की ओर से अपने विचार विमर्श के आधार पर प्रस्तुति देने और राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष भविष्य की रूपरेखा सुझाने के साथ हुई। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सार्थक और समग्र सामाजिक समावेश के लिए महिलाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित कर महिला सशक्तीकरण को मजबूत किया जा सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी पात्र नागरिक जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे, सरकार ने अंतिम छोर तक लाभ पहुंचाने पर बहुत जोर दिया है। इससे आम नागरिकों के जीवन में सुधार हुआ है।