डेंगू
– फोटो : Freepik.com
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के सामने रखे पुराने टायरों और कूलरों में भरे पानी में डेंगू का लार्वा पनप रहा था। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शनिवार को ऐसे दुकानदारों से 1.57 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है। टायर भी जब्त कर नगर निगम स्टोर में रखवा दिए गए। नगर निगम की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों की जांच की तो यहां कूलरों और टायरों में बारिश का पानी भरा मिला। इनमें डेंगू का लार्वा पनप रहा था। खाली पड़े टायर में मच्छरों का लार्वा पनपने पर टायर जब्त कर लिए। यहां चार दुकानों सलोनी मोटर्स, शिवम डीजल्स, बाबा ऑटोमोबाइल्स समेत दुकानों पर कूलर के पानी में डेंगू का लार्वा पाये जाने पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने पर दुकानदार सचिन जैन, अभिषेक जैन और सब्बू पर 10-10 रुपये हजार और सुनील राठौर पर 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। टायरों की मरम्मत के लिए कोयले की भट्ठी जलाने पर वकील कुरैशी से 25 हजार रुपये का जुर्माना लिया गया।
प्रवर्तन प्रभारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमण और कूलर व टायरों में पानी भरा होने पर कुल 82 हजार, और कोयले की भट्ठी जलाने वालों पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। निगम ने यहां नाले नालियों में एंटी लार्वा का स्प्रे कराया। उन्होंने चेतावनी दी कि जहां भी कूलर में डेंगू का लार्वा मिलेगा, एक हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा।