सावन माह में 4 अगस्त 2024 यानि आज रवि पुष्य योग का संयोग बना है. पुष्य नक्षत्र में खरीदी गई वस्तु लंबे समय तक शुभ फल प्रदान करती है.
रवि पुष्य योग में रियल एस्टेट में निवेश, नए कामों की शुरुआत, वाहन, जूलरी, भूमि, भवन, कपड़े और अन्य चीजों की खरीदारी का अक्षय लाभ मिलेगा. घरेलू और ऑफिस में इस्तेमाल की चीजें खरीदना भी शुभकारी रहेगा.
हरियाली अमावस्या पर रवि पुष्प योग के दौरान शुभ कार्य करना बहुत अधिक फलदायी है. रविपुष्य योग में पितरों की शांति के लिए पूजा-पाठ करना और दान-पुण्य अवश्य करना चाहिए.
इस विशेष दिन पर घर में कौड़ी, कलश, चंदन, शक्कर इत्यादि लेकर आना चाहिए. साथ ही यदि सोना चांदी या महंगी वस्तु खरीदने का अभी सामर्थ्य नहीं है तो चने की दाल खरीदें. इससे बृहस्पति और मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
पुष्य नक्षत्र को श्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है, इसका मुख्य कारण यह है कि इस नक्षत्र का अधिपति शनि और उप स्वामी बृहस्पति है. दोनों ग्रहदेव प्रगति व लाभ के लिए अनुकूल माने जाते हैं.
पुष्य नक्षत्र में सोने का खरीदना विशेष शुभ माना जाता है। यह ऐसा नक्षत्र है अगर इसमें भूमि, भवन के रूप में स्थायी संपत्ति खरीदी जाए तो स्थायी सुख का कारक होती है.
Published at : 04 Aug 2024 01:31 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज