केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी जम्मू-कश्मीर में भाजपा के चुनाव प्रभारी भी हैं। वह जम्मू के बाना सिंह स्टेडियम में अनुच्छेद-370 निरस्त होने की पांचवीं वर्षगांठ पर पार्टी द्वारा आयोजित ‘एकात्म महोत्सव’ रैली को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान ही वह बोले कि विधानसभा चुनाव सितंबर में होंगे
जम्मू चुनाव 2024
– फोटो : संवाद
विस्तार
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले महीने यानी सितंबर में विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि केंद्र शासित प्रदेश में लोग विकास कार्यों की गति को बनाए रखने और आतंकवाद के खत्मे के लिए भाजपा को वोट दें।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि पांच साल पूर्व आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने धारा 370 को रद्द किया था। इससे जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगी है।