विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों में आने वाली इस तरह की समस्याओं का विश्लेषण करने से पता चला है कि इनको धूप नहीं मिल रही है। यह अमूमन घरों में कैद रहते हैं। इससे धूप से मिलने वाले विटामिन डी की कमी हो जाती है।
धूप में बच्चों को खेलना जरूरी
– फोटो : freepik
विस्तार
बच्चों के खेलने की आदत में आए बदलाव से हड्डियों में कमजोरी बढ़ रही है। यह बच्चे लंबे समय तक धूप से दूर रहते हैं। इन बच्चों में विटामिन डी की कमी के कारण पसली, जांघ व दांत टूटने, घुटने टेढ़े होने, कलाई चौड़ी पड़ने, खोपड़ी की हड्डियों की कमजोरी सहित दूसरी परेशानी मिल रही है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में रोजाना ऐसे 5-6 मरीज पहुंच रहे हैं। समय पर इलाज न कराने से सर्जरी तक की नौबत आ सकती है। साथ ही भविष्य में गंभीरता बढ़ने की आशंका रहती है।