11:43 PM, 06-Aug-2024
IND vs GER Hockey Live: तीसरा क्वार्टर समाप्त
भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच का तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है। हॉफ टाइम के बाद भारत ने जोरदार वापसी की और सुखजीत सिंह ने 36वें मिनट पर मिली पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने में जरा भी देर नहीं की। इस तरह भारत ने स्कोर 2-2 से बराबर किया। अब 15 मिनट का खेल शेष है और दोनों टीमों की कोशिश बढ़त लेने की होगी।
11:32 PM, 06-Aug-2024
IND vs GER Hockey Live: भारत ने की बराबरी
भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में गोल कर बराबरी हासिल कर ली है। भारत की ओर से सुखजीत सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया है।
11:24 PM, 06-Aug-2024
IND vs GER Hockey Live: तीसरा क्वार्टर शुरू
हॉफ टाइम के बाद भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच का तीसरा क्वार्टर शुरू हो गया है। जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर के बाद 2-1 की बढ़त बना ली थी।
11:14 PM, 06-Aug-2024
IND vs GER Hockey Live: दूसरा क्वार्टर समाप्त
भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मैच का दूसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है। भारत ने पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने पहले पेनल्टी कॉर्नर और फिर पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला हॉफ समाप्त होने तक जर्मनी ने वापसी की है और भारत की कोशिश जल्द से जल्द बढ़त लेने की होगी।
11:09 PM, 06-Aug-2024
IND vs GER Hockey Live: जर्मनी ने हासिल की बढ़त
जर्मनी को पेनल्टी स्ट्रोक मिला और उसने बिना कोई गलती किए बढ़त हासिल कर ली है। जर्मनी के लिए दूसरे क्वार्टर में क्रिस्टोफर रुएहर ने 27वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर शानदार गोल दागा और टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी।
10:55 PM, 06-Aug-2024
IND vs GER Hockey Live: जर्मनी ने दागा बराबरी का गोल
जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत के खिलाफ स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया है। जर्मनी के लिए 18वें मिनट में गोंजालो पिलाट ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम को बराबरी दिलाई।
10:51 PM, 06-Aug-2024
IND vs GER Hockey Live: पहला क्वार्टर समाप्त
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के पहले क्वार्टर में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले क्वार्टर में सात पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए जिसमें से एक को गोल में बदला। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को भुनाने में कोई गलती नहीं की और भारत को बढ़त दिलाई। हरमनप्रीत का यह पेरिस ओलंपिक का आठवां गोल था।
10:41 PM, 06-Aug-2024
IND vs GER Hockey Live: भारत ने बनाई बढ़त
भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के पहले क्वार्टर में ही गोल कर बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा।
10:38 PM, 06-Aug-2024
IND vs GER Hockey Live: भारत को फिर मिला पेनल्टी कॉर्नर
जर्मनी के खिलाफ भारत को पहली ही क्वार्टर में तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला है। पहले दो पेनल्टी को भारत गोल में नहीं बदल सका था। भारत के पास तीसरी बार गोल करने का अच्छा अवसर था, लेकिन टीम फिर चूक गई।
10:31 PM, 06-Aug-2024
IND vs GER Hockey Live: भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला है औऱ टीम की कोशिश इसे गोल में बदलकर बढ़त लेने की होगी। भारत इस मौके का फायदा नहीं उठा सका, लेकिन एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहा। हालांकि, दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर भी भारत गोल नहीं कर सका।