नई दिल्ली: विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण पेरिस 2024 ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है, जिससे देशभर में उनके प्रशंसक निराश और नाराज हैं. कंगना रनौत ने उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में जीत पर बधाई देते हुए तंज कसा था, अब उनके डिस्क्वॉलीफिकेशन पर रिएक्ट किया है. विनेश फोगट, जो महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली थीं, उन्हें गुरुवार को स्वर्ण पदक मुकाबले की सुबह ज्यादा वजन के चलते अयोग्य बताया गया.
एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत ने पेरिस 2024 ओलंपिक कुश्ती प्रतियोगिता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहलवान विनेश फोगट का समर्थन किया है. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट को शेरनी कहा और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहलवान की एक तस्वीर साझा की. एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में, कंगना ने एक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, ‘मत रो विनेश, आपके साथ खड़ा है पूरा देश.’ पोस्ट के साथ एक भावुक करने वाला ग्राफिक भी है, जिसमें भारत के नक्शे को दर्शाया गया है. यह फोटो दुखी एथलीट के लिए देश के सपोर्ट का प्रतीक है.
(फोटो साभार: Instagram@kanganaranaut)
कंगना ने क्यूबा की रेसलर पर विनेश फोगाट की 5-0 की शानदार जीत का जश्न मनाया था. उन्होंने फोगाट की परफॉर्मेंस की सराहना की थी और ओलंपिक में भारत को पहले स्वर्ण पदक जीत की उम्मीद जताई थी. कंगना ने लिखा था, ‘भारत के पहले स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद है. विनेश फोगाट ने एक समय विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था, जहां उन्होंने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए थे. फिर भी उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने और बेहतरीन ट्रेनिंग का अवसर दिया गया.’ यही लोकतंत्र की खूबसूरती और एक महान नेता की पहचान है.’ विनेश की जीत पर कंगना की यह तारीफ लोगों को तंज लगी. विनेश फोगाट ने फाइनल तक पहुंचने के लिए असाधारण प्रदर्शन किया था.
Tags: Kangana Ranaut, Vinesh phogat
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 22:50 IST