Hamirpur News: जिले में 750 किसानों के मुआवजे में गडबड़झाला सामने आया है। इसमें ओलावृष्टि की अनुदान राशि महराजगंज व गोरखपुर के खातों में भेज दी गई है। मामले में एसडीएम ने आईडी हैक कर खातों में बदलाव का आरोप लगाया है।
सांकेतिक
– फोटो : amar ujala
विस्तार
हमीरपुर जिले में ओलावृष्टि से तबाह किसानों के आंसू पोंछने के बजाय प्रशासन के नुमाइंदों ने उनका हक ही मार दिया। मुआवजे के तौर पर 750 किसानों को मिलने वाली धनराशि महाराजगंज व गोरखपुर में कुछ लोगों के खातों में भेज दी। एसडीएम सदर ने करीब 15.50 लाख रुपये दूसरे खातों में जाने की बात स्वीकार की है।
एसडीएम का कहना है कि उनकी आईडी हैक कर शातिरों ने गड़बड़झाला किया। एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक ने साइबर थाने में चार अगस्त को अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात करने, आघात पहुंचाने व संचार माध्यम से धोखा देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।