नई दिल्ली. पाकिस्तानी संगीतकार हानिया असलम का निधन हो गया है. हनिया का निधन 11 अगस्त, रविवार को हुआ था. उनकी पार्टनर जेब बंगाश ने इंस्टाग्राम के जरिए इस खबर की पुष्टि की. संगीतकार की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. हनिया जेब की चचेरी बहन थीं और साथ मिलकर उन्होंने जादुई धुनें बनाईं, खास तौर पर कोक स्टूडियो पाकिस्तान पर. शो में दोनों की जोड़ी के हिट गानों में ‘चल दिए’ गाना भी शामिल था.
सोमवार की सुबह जेब ने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘हनिनी’. इस पोस्ट पर लगातार कई कलाकार और सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर हानिया को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस यूजर ने लिखा, ‘वह हमेशा बहुत प्यारी और एक शानदार प्रतिभा थी. मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है और मैं प्रार्थना करता हूं कि अल्लाह पाक आपको और आपके परिवार को इस कठिन समय में सब्र दे.’