नई दिल्ली: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. मुनव्वर फारुकी पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के कोंकण में रहने वालों लोगों के लिए अपशब्द कहे हैं. मुनव्वर फारुकी के अपशब्द कहने से शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी आक्रामक हो गई है. दोनों पार्टियों ने चेतावनी दी है कि अगर मुनव्वर ने माफी नहीं मांगी तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा.
शिवसेना शिंदे गुट के नेता समाधान सरवणकर ने कहा, ‘अगर मुन्नवर ने कोंकणी लोगों से माफी नहीं मांगी तो यह पाकिस्तान प्रेमी मुनव्वर को जहां भी दिखे, रौंद दिया जायेगा. उसे समझाओ कि कोंकणी लोग कैसे रौंदते हैं. मुनव्वर को पीटने वाले को एक लाख का इनाम दूंगा.’ बीजेपी नेता नितेश राणे ने भड़ते हुए कहा, ‘मुनव्वर नामक हरे सांप की जीभ बहुत ज्यादा चलने लगी है. यह कोंकण के लोगों के लिए अपशब्द कह रहा है. इसका हमें अच्छे से पता है. अगर इसने माफी नही मांगी, तो इस हरे सांप को पाकिस्तान भेजने में समय नहीं लगेगा.’
.@munawar0018 pic.twitter.com/p8CxplcVdd
— Nitesh Rane (@NiteshNRane) August 12, 2024