नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन का शानदार आगाज हुआ है. अमिताभ बच्चन को एक बार फिर होस्ट करते देखकर दर्शक गदगद हो गए हैं. क्विज शो का सीजन 16 पिछले सीजन की तुलना कुछ अलग है.
‘केबीसी 16’ के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बक्शी को तीन लाइफलाइन के अलावा ‘दोगुनास्त्र’ की सौगात भी मिली. कंटेस्टेंट को ‘दोगुनास्त्र’ तब मिलता है, जब वह पहला पड़ाव पार करने के बाद सुपर संदूक सवाल का सही जवाब देता है, जिसका इस्तेमाल वे 10वें प्रश्न तक कर सकता है. आइए, उत्कर्ष से पूछे गए 13 सवालों के बारे में जानते हैं.
1. पहला तस्वीर से जुड़ा सवाल था. उत्कर्ष से तस्वीर दिखाकर पूछा गया- ऐसी सुविधा आपको आमतौर पर इनमें से किसमें मिलेगी?
पहले सवाल का सही जवाब है- लिफ्ट.
2. मालपुआ बनाने में पारंपरिक रूप से इनमें से किसका उपयोग नहीं होता है?
दूसरे सवाल का जवाब- नीम.
3. फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति सेनन द्वारा निभाया गया एंड्रॉयड SIFRA के नाम में ‘R’ का मतलब क्या है?
तीसरे सवाल का सही जवाब है- ‘रोबोट.’
4. इनमें से किस खेल की प्रतियोगिता को नॉकआउट के माध्यम से समाप्त किया जा सकता है? चौथे सवाल का उत्तर है- मुक्केबाजी
5. आर्कटिक समुद्री बर्फ के पिघलने के कारण किस प्रकार के भालू भुखमरी का सामना कर रहे हैं? पांचवे सवाल का उत्तर है- ध्रुवीय भालू
6. इनमें से कौन सा शहर उसी राज्य में नहीं है, जिसमें बेंगलुरु है?
छठे सवाल का सही जवाब है- सेलम
7. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ‘केवाईसी’ नामक ऐप में ‘सी’ का मतलब क्या है? सातवें सवाल का जवाब है- कैंडिडेट
8. अपने बहुमुखी प्रदर्शन के लिए 2024 आईपीएल सीजन में ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ कौन बने? आठवें सवाल का जवाब है- सुनील नारायण
9. बृहस्पति मुख्यत: हीलियम और किस अन्य गैस से बना है?
नौवे प्रश्न का जवाब है- हाइट्रोजन
10. 2024 जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किस देश में हुआ था?
दसवे सवाल का जवाब है- इटली
11. नेपाली और लेप्चा भारत के किस पूर्वोतर राज्य की कुछ आधिकारिक भाषाएं हैं?
ग्यारहवें सवाल का जवाब है- सिक्किम
12. व्यापारिक समूह हिंदूजा समूह का मुख्यालय 1979 तक इनमें से किस देश में स्थित था?
बारहवें सवाल का जवाब है- ईरान
13. महाभारत के अनुसार, किस भगवान ने अम्बा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो इसे पहनेगा, वह भीष्म को मारेगा?
तेरहवें सवाल का जवाब है- भगवान कार्तिकेय
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati
FIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 02:04 IST