Singh Sankranti 2024: संक्रांति यानि सूर्य का एक राशि से दूसरे राशि में जाना. सूर्य हर महीने राशि (Surya gochar 2024) बदलते हैं, वह जिस राशि में प्रवेश करते हैं उस दिन को संक्रांति (Sankranti) के तौर पर मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव (Surya puja) का पूजन करने वालों को दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की मिलती है, मान-सम्मान बढ़ता जाता है.
अभी सूर्य कर्क राशि में हैं अगस्त में सूर्य स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे, 1 साल बाद सूर्य अपनी राशि में आ रहे हैं, ऐसे में इस दिन स्नान-दान, पितर पूजन जरुर करें, इसका अक्षय फल मिलता है. जानें सिंह संक्रांति 2024 की डेट, मुहूर्त और महत्व.
सिंह संक्रांति 2024 में कब ? (Singh Sankranti 2024 Date)
सिंह संक्रांति 16 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. इस सिंह संक्रांति का नाम मिश्र है. इस दिन सूर्य सिंह पर सवार होकर पूर्व दिशा में गमन करेंगे. अभी सूर्य दक्षिणायन चल रहे हैं, इस दौरान सूर्य की पूजा करना शुभ फल दायी होता है.
सिंह संक्रांति 2024 मुहूर्त (Singh Sankranti 2024 Time)
- सिंह संक्रांति का क्षण – रात 07.54
- सिंह संक्रान्ति पुण्य काल – दोपहर 12:31 – शाम 06:58
अवधि – 06 घण्टे 27 मिनट्स
- सिंह संक्रान्ति महा पुण्य काल – शाम 04:49 – शाम 06:58
अवधि – 02 घण्टे 09 मिनट्स
सिंह संक्रांति पर स्नान-दान का महत्व (Singh Sankranti Snan daan significance)
सिंह संक्रांति को लेकर मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा और दान करने से ऐश्वर्य, कीर्ति और बल की प्राप्ति होती है. व्यक्ति को आरोग्यता का वरदान मिलता है.
इस काम से दूर होंगे राहु-केतु दोष (Ghee sankranti beenfit)
सिंह संक्रांति पर घी (Ghee) का सेवन करने की परंपरा है इसलिए इसे घी संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन घी खाने से राहु-केतु (Rahu ketu) के दुष्प्रभाव में कमी आती है साथ ही व्यक्ति की बुद्धि, बल में वृद्धि होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.