Independence Day 2024: भारत की आजादी का पर्व 15 अगस्त (Independence Day 2024) को मनाया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगले एक वर्ष में देश में किस तरह की परिस्थितियां दिखाई देंगी. इस पर भारत की कुंडली (Politics Predictions 2024) से काफी कुछ समझा जा सकता है.
वर्ष लग्न के अनुसार भारत (India) में कुछ स्थानों पर गृह कलह देखने को मिल सकती है और पूंजीपतियों के हाथ में ज्यादा शक्ति हो सकती है. देश में फसलों को कीड़े मकोड़े, चूहा, टिड्डी, आदि का भय रहेगा. भारत के लोग विदेश जाने को आतुर नजर आएंगे.
पेय पदार्थों को लेकर समस्या होगी और विवाद की स्थिति बनेगी. देश के कुछ हिस्सों में वर्षा अच्छी होगी लेकिन कुछ स्थानों में सूखे की स्थिति बनेगी. चीन (China), बांग्लादेश (Bangladesh) और नेपाल (Nepal) से भारत के संबंध बिगड़ सकते हैं और कई विवाद जोर पकड़ सकते हैं.
अच्छी बात यह है कि आतंकवाद (Terrorism) को भारत नियंत्रित करने में सफल हो सकता है. भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर और इन्फ्रास्ट्रक्चर की वृद्धि देखने को मिलेगी.
खाद्यान्न भंडारों और आर्थिक मोर्चे पर कुछ समय के लिए चिंता की स्थिति बन सकती है. मित्र देशों से भी संबंध बिगड़ सकते हैं. लिटिगेशन बढ़ने के योग बनेंगे. बैंकों का कुछ कंपनियों से विलय हो सकता है. कुछ नए भ्रष्टाचारी घोटालों का खुलासा हो सकता है. समुद्री क्षेत्र पर ध्यान देना होगा.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कुंडली के अनुसार विदेशी सम्पर्क बढ़ेगा. ओबीसी और अत्यंत पिछड़े लोगों के हित में नए कार्य होंगे. धार्मिक संस्थाओं की उन्नति के लिए प्रयासरत रहेंगे.
पार्टी में टूट भी हो सकती है और कुछ विधायक और सांसद अलग हो सकते हैं लेकिन कुछ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में मिल भी सकते हैं. कुछ कार्यों में विलंब होने के योग बनेंगे जिससे प्रोजेक्ट अधूरे रह सकते हैं.
कुछ स्थान पर वित्तीय अनियमितताएं सामने आ सकती हैं और विपक्ष का विरोध भी सहन करना पड़ेगा लेकिन कई बड़े कद्दावर नेता अन्य पार्टियों से भारतीय जनता पार्टी में आएंगे.
सुदूर क्षेत्रों और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में पार्टी की पकड़ मजबूत होगी. आवासीय योजनाओं को गति मिलेगी. संचार के साधनों, ट्रांसपोर्ट और कृषि क्षेत्र में सफलता मिल सकती है. विपक्ष कड़ी टक्कर देगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कुंडली (Kundli) में भाग्य स्थान का स्वामी चंद्रमा लग्न में मंगल के साथ युति संबंध में है. उनका प्रभाव बढ़ने की स्थिति रहेगी.
कला और कौशल के क्षेत्र में उन्नति के लिए वह प्रयासरत रहेंगे. उद्योगों, व्यापारों की बढ़ोतरी होगी. पार्टी में पॉलिटिक्स बढ़ सकती है लेकिन चुनाव में कई स्थानों पर सफलता मिलने के योग बनेंगे.
कोई निकट का व्यक्ति विश्वास घाती बन सकता है. उनके कुछ निर्णय विवाद का कारण बन सकते हैं. विरोधी पक्ष प्रबल हो सकता है. कुछ मामलों में उन्हें अपने विचारों पर पुनर्विचार की आवश्यकता पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2024: जनता और सत्ता के बीच संघर्ष बढ़ेगा! भारत को लेकर जानें ये बड़ी भविष्यवाणी